Mradhubhashi

Gadar 2: गदर 2 कमाएगी 1 हजार करोड़! डायरेक्टर ने फिल्म पठान की कमाई पर उठाए सवाल

Gadar 2: गदर 2 कमाएगी 1 हजार करोड़! डायरेक्टर ने फिल्म पठान की कमाई पर उठाए सवाल

Gadar 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर सन्नी देओल की फिल्म Gadar 2 का जलवा कायम है। 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म कमाई के हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म 575 करोड़ रुपए से अधिक कमा चुकी है। इसके आगे अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया है। अनिल ने कहा कि उनकी फिल्म एक हजार करोड़ भी कमा सकती है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों भी वास्तविक हैं। अनिल ने ऐसा शाहरुख खान एवं इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फिल्म पठान के कलेक्शन को पीछे छोड़ने के सवाल पर कही।

बता दें फिल्म पठान ने भारत में 540 करोड़ रुपए और वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म Gadar 2 ने भारत में करीब 440 करोड़ रुपए कमाई कर ली है। वैसे, फिल्म के निर्देशक ने यह भी कहा है कि वह नंबर्स पर यकीं नहीं करते। लोगों के दिल में खास जगह बनाने पर ध्यान देते हैं। कहा कि हमारी फिल्म लोग देख रहे और प्रशंसा कर रहे हैं, यह सबसे बड़ी बात है।

Gadar 2: गदर 2 कमाएगी 1 हजार करोड़! डायरेक्टर ने फिल्म पठान की कमाई पर उठाए सवाल
Gadar 2: गदर 2 कमाएगी 1 हजार करोड़! डायरेक्टर ने फिल्म पठान की कमाई पर उठाए सवाल

Gadar 2 सिनेमा जगत की तीसरी सबसे हिट फिल्म

फिल्म गदर 2 भारतीय सिनेमा जगत की तीसरी सबसे हिट फिल्म बन गई है। पहले पायदान पर फिल्म पठान है। दूसरे पर फिल्म बाहुबली है। गौरतलब है कि फिल्म गदर 2 की स्टोरी 1971 के युद्ध से पहले की है। तारा सिंह अपनी पत्नी (अमीषा पटेल) को पाकिस्तान से वापस लाकर भारत में बसा है। बेटा चरनजीत उर्फ जीते गलतफहमी से पाकिस्तान चला जाता है। अपने बेटे को वापस लाने के लिए तारा सिंह यानी सन्नी देओल एक बार पाकिस्तान जाते हैं।

ड्रीम गर्ल 2 अच्छा प्रदर्शन कर रही

गदर-2 की जबरदस्त प्रदर्शन के बीच आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडेय स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म पिछले 3 तीनों से लगातार अच्छी कमाई कर रही है। यह एक कॉमेडी एवं लव स्टोरी फिल्म है। आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वेल है। ड्रीम गर्ल को भी दर्शकों का अच्छा प्यार मिला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट