Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चरण पादुका योजना में हितग्राहियों को बिना चाय पानी के करना पड़ा लंबा इंतजार

चरण पादुका योजना में हितग्राहियों को बिना चाय पानी के करना पड़ा लंबा इंतजार

विनोमित सिंह भाटिया/कांटाफोड़/चरण पादुका योजना – मध्य प्रदेश सरकार की योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रह 2022 के हितग्राहियों को चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री का वितरण चंद्र केसर बांध स्थित डिपो पर होना था इसके लिए वन विभाग के द्वारा बाकायदा हितग्राहियों को इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कई घंटे लेट पहुंचे जिसके चलते हितग्राहियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस संबंध में जब हितग्राही से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग के द्वारा हमें सुबह 9 बजे से बुला लिया गया अभी तक डेढ़ बज चुके हैं हम भूखे प्यासे कार्यक्रम के इंतजार में बैठे हैं इस संबंध में जब वन विभाग एसडीओ शंकर लाल यादव से चर्चा की गई तब जाकर कहीं हितग्राहियों को चाय पानी की व्यवस्था की गई जब कि यह देखा गया कि अधिकारियों के द्वारा स्वयं चाय नाश्ता किया जा रहा था लेकिन सुबह से अपने घर से भूखे प्यासे पहुंचे हितग्राहियों की सुध लेने वाला कोई नहीं था।

मध्य प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होना है इस समय स्वयं मुख्यमंत्री समय पर पहुंचकर हितग्राहियों को लाभ दे रहे हैं ऐसे में वन विभाग अधिकारियों की कार्यशाली भाजपा को कितना भारी पड़ेगी यह तो समय बताएगा।

चरण पादुका योजना में हितग्राहियों को बिना चाय पानी के करना पड़ा लंबा इंतजार

एक बार फिर वन विभाग के कार्यक्रम में पत्रकारों की अवहेलना

शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कैसे होगा जब वन अधिकारी मनमानी करेंगे अपने हिसाब से सरकारी विभाग को चलाएंगे कैसे शासन की योजनाएं लोगों को पता चलेगी शासन के द्वारा वन विभाग के माध्यम से अनेक हितकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारियां लोगों को मीडिया के माध्यम से ही मिलती है मगर कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी अपनी मनमानी के चलते किसी भी प्रकार की योजनाएं ना तो मीडिया में जारी करते हैं.

भला शासन की योजनाओं का लाभ वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कैसे मिलेगा अधिकारी कागजों पर ही योजनाएं बनाकर इति श्री कर लेते हैं। आज तक किसी भी प्रकार की शासन के कार्यक्रम की जानकारी नगर के पत्रकारों को नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट