Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सुदूर ग्राम जम्बूपानी के ग्रामीणों की समस्याओं का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया निराकरण

सुदूर ग्राम जम्बूपानी के ग्रामीणों की समस्याओं का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया निराकरण

जय किशन तुलस्वानी/बुरहानपुर – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भारी बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित बुरहानपुर के सुदूर ग्राम जम्बूपानी के ग्रामीणों को समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया। इसके साथ ही पहुंच मार्ग हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

गत दिनों श्रीमती चिटनिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों की बैठक के बाद गांव में पहुंच मार्ग हेतु 4 किमी का वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूर्ण कराकर बिजली सप्लाय सुचारू कर दिया गया है। साथ ही नदी पार करने के लिए विशेष सीमेंट के ब्लॉक लगाए जा रहे है। समस्याओं के निराकरण होने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्ञात हो कि गत दिनों बुरहानपुर में हुई भारी वर्षा एवं बाढ़ से ग्राम जम्बूपानी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। नदी पर पुलिया का निर्माण नहीं होेने के कारण ग्रामीणों का आवगामन बंद हो गया था। जिससे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते गांव में काफी नुकसान हुआ था। बिजली के पोल गिर गए थे, इससे बिजली प्रदाय व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद हो गई थी।

पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षति के आंकलन हेतु अतिशीघ्र सर्वे एवं बिजली सप्लाय सुचारू करने की बात कही थी। जिसके बाद मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 3 दिवस के अंदर ही नए पोल स्थापित कर बिजली सप्लाय का सुचारू कर दिया गया।

शुक्रवार को पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्य स्थल पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सभी ग्रामीणों को 50-50 किलो अनाज का वितरण किया जाएगा। वहीं बारिश एवं बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अतिशीघ्र ही मुआवजा वितरित किया जाएगा। साथ ही ग्राम जम्बूपानी हेतु 4 किलोमीटर का वैकिल्पक मार्ग का निर्माण कर दिया गया है।

इसके साथ ही 1 मीटर बाय 1 मीटर बाय 30 सेंटी मीटर के सीमेंट के ब्लॉकों के माध्यम से नदी को सुगमता से पार करने हेतु व्यवस्था की जा रही है। यह कार्य आगामी 3-4 दिवस में पूर्ण कर लिया जाएगा।

श्रीमती चिटनिस ने बताया कि नवंबर तक पुलिया और मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, दीतू दरबार, ज्ञानसिंह सोलंकी, प्रमोद महाजन, गफ्फार मंसूरी, सरपंच लालसिंह पटेल, मंडल उपाध्यक्ष संजय चौधरी, शांतिलाल पाटिल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कोमलसिंह उईके, अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार सोनी, उपयंत्री अश्विन सोनविश, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अरूण चौहान, ब्रिज कार्पाेेरेशन के उपयंत्री अरूण गंगराड़े एवं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ ही अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट