Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Assembly Elections : इंदौर में 30 जुलाई को होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा

Assembly Elections : इंदौर में 30 जुलाई को होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा

Assembly Elections : मालवा-निमाड़ पर भाजपा का फोकस, बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे गृहमंत्री….धार से भी पहुंचेंगे 5 हजार कार्यकर्ता

धार/आशीष यादव – Assembly Elections : प्रदेश में साल के अंत में Assembly Elections होना है। भाजपा सत्‍ता में वापसी के लिए पूरजोर तरीके से मैदान में उतर चुकी है। कांग्रेस नेताओं को चौतरफा घेरने के साथ ही भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में भी जान फूंकने के साथ जीत का मंत्र दे रही है। प्रदेश में Assembly Elections के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद लगातार दौरा कर फीडबैक ले रहे है। इस बार भाजपा मालवा-निमाड़ से लेकर विध्‍यं और ग्‍वालियर-चंबल बेल्‍ट से अपनी सीट मजबूत करना चाहती है, ताकि सत्‍ता में वापसी का रास्‍ता काफी आसान हो जाए।

दरअसल मालवा-निमाड़ ही वह गलियारा जहां से गत Assembly Elections में कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी हुई थी। यहीं कारण है कि इस बार भाजपा का पूरा फोकस खासतौर पर मालवा-निमाड़ की सीटों पर है। इनमें वे सीट शामिल है, जहां पर कांग्रेस कभी हारी नहीं है। जबकि उन सीटों के लिए भी जिताऊ चेहरों को खंगाला जा रहा है, जहां वर्तमान में कांग्रेस विधायक है, लेकिन वहां पर भाजपा पिछले चुनाव में जीत चुकी थी। लगातार केंद्रीय गृहमंत्री शाह सहित मुख्‍यमंत्री और प्रदेश स्‍तर के नेताओं के दौरे और बैठकों से साफ है कि भाजपा हर हाल में इस बार चुनावी जीत चाहती है।

Assembly Elections : इंदौर में 30 जुलाई को होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा
Assembly Elections : इंदौर में 30 जुलाई को होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा
Assembly Elections : इंदौर में 30 जुलाई को होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा

Assembly Elections : इंदौर के नेताओं को अहम जिम्‍मेदारी

इस बार मालवा-निमाड़ को फतेह करने के लिए भाजपा ने अपने इंदौरी नेताओं को अहम जिम्‍मेदारी सौंप रखी है। धार सहित आसपास की सीटों पर इंदौर के प्रमुख नेताओं की सक्रियता इस तरफ इशारा करती है। धार सहित आसपास के जिलों में युवा आयोग के अध्‍यक्ष डॉ. निशांत खरे, राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे कद्दावर नेता लगातार मालवा-निमाड़ में सक्रिय है और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे है।

30 जुलाई को इंदौर में होगी सभा : प्रदेश में आगामी Assembly Elections को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जुलाई को दोेपहर 12 बजे इंदौर के परदेशीपुरा स्थित मां कनकेश्वरी गरबा मंडल ग्राउंड पर भाजपा के बूथ पदाधिकारियोें के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ने बताया कि सम्मेलन में धार जिले से 500 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों से 5 हजार भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 30 जुलाई को इंदौर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में 20 से अधिक श्रेणी के पदाधिकारी, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट