Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Leopard Movement: धार के कालिका व मुक्तिधाम के समीप दिखा तेंदुए और शावकों का मूवमेंट

Leopard Movement धार के कालिका व मुक्तिधाम के समीप दिखा तेंदुए और शावकों का मूवमेंट

Leopard Movement: खेत में मिले पंजों के निशान, 20 दिन पूर्व भी सीतापाट में शावकों के साथ देखी गई थी मादा तेंदुआ

आशीष यादव/धार- शहर के मुक्तिधाम के समीप मादा तेंदुआ (leopard) और उसके शावकों (Cubs) का मूवमेंट देखा गया है। रहवासियों ने मादा तेंदुए के साथ दो शावकों को भी देखा। भीड़ को देख मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ जंगल की ओर भाग गई। रहवासियों पहले वन अधिकारियों को फोन लगाकर सूचना देनी चाहिए मगर जिम्मेदार द्वारा संपर्क नहीं साधा गया फिर कलेक्टर प्रियंका मिश्रा को फोन कर सूचना दें उसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे ।

जिस स्थान पर मादा तेंदुए (leopard) का मूवमेंट देखा गया है उस स्थान पर मादा तेंदुआ के पदचिन्ह के भी देखे गए है। जिस मादा तेंदुए को ग्राम सीतापाट में देखा गया थासंभवत: वही मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ मुक्तिधाम के समीप देखी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखी गई थी। गोडाउन के समीप मादा तेंदुआ को दो शावकों के साथ रहवासियों ने देखा है। कुत्तों के तेज भोकने की आवाज सुनकर रह वासियों ने समीप जाकर देखा तो मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ गोडाउन के समीप घूम रही थी। वही रहवासियों द्वारा लग दो-तीन जगह आग लगाई गई पटाखों को भी पढ़ा गया जिससे मादा तेंदुआ दर से रहवासी क्षेत्र से दूर चले जाए लोगों ने तेंदुए की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

सीतापाट में भी देखी गई थी मादा तेंदुआ :
मादा तेंदुआ को 20 दिन पूर्व भी ग्राम सीतापाट में देखा गया था। मादा तेंदुए ने दो कुत्ते और गाय के बछड़े का शिकार किया था। वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुए के लिए सीसीटीवी सर्विलेंस भी लगाया था। संभवत: यही मादा तेंदुआ भटक कर शहर के समीप आई होगी। रहवासी क्षेत्र में आने से वहां के लोग भयभीत हो गए

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट