Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Diwali Muhurat 2023: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग का शुभ समय जानें, किस दिन कौन-कौन सेशन चलेगा

Diwali Muhurat 2023: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग का शुभ समय जानें, किस दिन कौन-कौन सेशन चलेगा

Diwali Muhurat Trading 2023: इस साल दीवाली(Diwali) 12 नवंबर को मनाई जाएगी। दिन रविवार होने से शेयर बाजार की साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है। दीवाली(Diwali) के उपलक्ष्य पर भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद होगी। वैसे, हर वर्ष की तरह शेयर मार्केट में दीवाली के दिन कुछ देर की मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जिसे आम निवेशक काफी शुभ मानते हैं।

शेयर बाजार में दीवाली(Diwali) के दिन वैसे तो छुट्टी रहेगी, लेकिन शाम में कुछ देर के लिए ट्रेडिंग खुलेगी। इसमें निवेशक दीवाली के दिन का शुभ निवेश कर सकेंगे। शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा 51 साल पुरानी है। हिंदू धर्म के अनुसार दीवाली का दिन किसी नए निवेश, खरीदारी, जमीन की डील, घरों का गृह प्रवेश आदि के लिए बेहद शुभ होता है। आममून दीवाली के दिन निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में भी ट्रेडिंग की बजाए निवेश अधिक करते हैं, क्योंकि इसे लोग शुभ फल देने वाला समय मानते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी

12 नवंबर को दिवाली(Diwali) के उपलक्ष्य पर शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जिसका संभावित समय इस तरह होगा-
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय- (टेंटेटिव)
ब्लॉक डील सेशन– शाम 5.45-6.00 बजे के बीच
प्री ओपनिंग सेशन– शाम 6.00-6.08 बजे तक
नॉर्मल मार्केट– शाम 6.15-7.15 बजे तक
कॉल ऑक्शन सेशन– शाम 6.20-7.05 बजे तक
क्लोजिंग सेशन– शाम 7.15-7.25 बजे तक

मुहूर्त ट्रेडिंग कैसे होगी

मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरू होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा होती है। पूजा में स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य शामिल होते हैं। फिर मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू की जाती है। इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में अच्छे उछाल की संभावना है।

Diwali Muhurat 2023: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग का शुभ समय जानें, किस दिन कौन-कौन सेशन चलेगा
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट