Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NCERT : किताबों में India की जगह Bharat लिखा जाएगा, इस आयोजन से शुरू हुआ था देश का नाम बदलने का सिलसिला

NCERT : किताबों में India की जगह Bharat लिखा जाएगा, इस आयोजन से शुरू हुआ था देश का नाम बदलने का सिलसिला
NCERT Books India Name Change: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों में अब INDIA की जगह भारत लिखा होगा। किताबों में इस बदलाव के लिए बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है। पैनल के सदस्य सीआई इसाक ने बताया कि कुछ महीने पहले प्रस्ताव रखा गया था। अब इसे स्वीकार किया गया है। एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश तब हुई है, जब सियासी हलकों में INDIA नाम को बदलकर भारत रखने पर राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं। INDIA से बदलकर भारत नाम रखने की सुगबुगाहट सितंबर में शुरू हुई थी। जी-20 के के दौरान भारत की राष्ट्रपति नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा था।

अब सीआई इसाक का कहना है कि पैनल ने पाठ्यक्रम की किताबों में इंडिया शब्द को बदलकर भारत करने की सिफारिश क रखी थी। वैसे, एनसीईआरटी के अधिकारियों ने कहा कि पैनल की सिफारिशों पर अब तक फैसला नहीं लिया गया है। INDIA का नाम भारत होना चाहिए या नहीं होना चाहिए या क्यों होना चाहिए इस बहस के बीच आखिर भारत का संविधान क्या कहता है? संविधान के अनुच्छेद 1(1) में देश का नाम ‘इंडिया यानी भारत जो राज्यों का एक संघ होगा कहा गया है। इससे पहले सितंबर में इस बहस को हवा मिली थी, जब पीएम मोदी ने जी-20 बैठक के दौरान गोल मेज में उनके नाम के आगे इंडिया की जगह भारत लिखा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट