Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी, इन 4 नेताओं को यहां से मिली टिकट

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी, इन 4 नेताओं को यहां से मिली टिकट

BJP Released Final List For Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव(Election) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के खिलाफ अंबिकापुर निर्वाचन क्षेत्र से राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है। अंतिम सूची में चार उम्मीदवार हैं। इनमें बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू हैं। प्रदेश की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा।

इस सूची के साथ बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी की पहली सूची में लोकसभा सांसद विजय बघेल समेत 21 उम्मीदवार थे। विजय बघेल को दुर्ग जिले के पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रत्याशी बनाया गया है। दूसरी सूची में 64 उम्मीदवार थे। तीसरी सूची में एक उम्मीदवार का नाम था। कांग्रेस भी सभी 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं।

3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। इसके बाद शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान(Election) होना है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। पिछले सप्ताह भाजपा ने राज्य चुनाव(Election) के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट