Mradhubhashi
Search
Close this search box.

COVID-19 Vaccination: वैक्सीनेशन के बाद 447 लोगों में दिखा साइड इफेक्ट, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली। कोरोना के समूल नाश के लिए देश में टीकाकरण अभियान का आगाज हो चुका है। वैक्सीनेशन के पहले दौर में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जा रहा है, लेकिन राहत के साथ दिक्कतों की खबरें भी सामने आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अब तक कुल 447 लोगों पर इसके साइड इफेक्ट देखने को मिले है। इनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

52 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का बिगड़ा स्वास्थ्य

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कई लोगों में वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। दिल्ली के 52 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीका लगवाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में किसी को एलर्जी की शिकायत हुई थी तो कुछ कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगवाने के बाद घबराहट होने लगी। इनमें से एक वर्कर को AEFI सेंटर में भर्ती करवाया गया है। देशभर में अभी तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद 51 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में मामूली स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिली जबकि एक मामला थोड़ा गंभीर दिखाई दिया है। जिस स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भर्ती करवाया गया है, उसकी उम्र 22 साल है और वह सुरक्षा विभाग में काम करता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट