नई दिल्ली। कांग्रेस में मचा कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले कांग्रेस के 23 असंतुष्ट नेताओं ने अध्यक्ष सोनिया गांधी को खत लिख कर बदलवाव की आवाज उठाई थी। एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी ने पार्टी में बदलाव को लेकर बातचीत की थी। लेकिन संगठन के चुनाव कब होंगे इसका फिलहाल कुछ भी अता-पता नहीं है। उन्होंने इस मामले में बोलते हुए ये भी कहा कि पार्टी की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।
पार्टी में हो संगठन के चुनाव
कपिल सिब्बल ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि मैने सोनिया गांधी से इस संबंध मे खुली बात की। उस समय उन्होंने चुनाव करवाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक चुनाव को लेकर कोई तैयारी नहीं हुई है। मेरा मानना है कि पार्टी के चुनाव उसके संविधान के प्रावधानों के अनुसार करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्यों में क्या चल रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
पार्टी से हो रहा है नेताओं का मोहभंग
पार्टी को लेकर लोग काफी ज्यादा मायूस हैं। जमीन से जुड़े नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा है। कई नेता मेरे पास आए हैं और वो चाहते हैं कि पार्टी तेजी से कार्य करे, लेकिन अभी तक हमें उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जिसकी हम लंबे समय से उम्मीद कर रहे थे। राहुल गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उनके पास अटकलों का जवाब नहीं है।