Mradhubhashi

शाखा प्रबंधक चौहान के सेवानिवृत्त होने पर सहकारी परिवार ने दी भावभीनी विदाई

शाखा प्रबंधक चौहान के सेवानिवृत्त होने पर सहकारी परिवार ने दी भावभीनी विदाई

छैगांव माखन (अमित लाड) – जिला सहकारी बैंक छैगांव माखन में गुरुवार को शाखा प्रबंधक प्रहलाद सिंह चौहान के सेवानिवृति होने पर सहकारी परिवार ने विदाई समारोह आयोजित कर सहकारी समितियों के कर्मचारियों व बैंक शाखा के कर्मचारियों ने को हार फूलों पहनाकर भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर चौहान ने अपने विदाई समारोह में अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग देने वाले सभी सहकारी साथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही ईमानदारी पूर्वक किसानों व बैंक ग्राहकों की सेवाएं करने के लिए प्रेरित करते हुए सहकारी बैंक के व्यवसाय वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी।

विदाई समारोह कार्यक्रम में बरुड समिति के प्रबंधक तेजसिंह चौहान ने सेवानिवर्त शाखा प्रबंधक प्रहलादसिंहचौहान के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके आगे के पारिवारिक व सामाजिक परिवेश में सुखमय जीवन के लिए कामना की। इस अवसर पर शाखा के छैगांव माखन,चमाटी,आवलिया,धनगांव,हरसवाडा संस्था प्रबंधकों की ओर से भी चौहान के कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर शाखा से संबधित समस्त संस्थाओं के कर्मचारी मौजूद रहे।

शाखा प्रबंधक चौहान के सेवानिवृत्त होने पर सहकारी परिवार ने दी भावभीनी विदाई
शाखा प्रबंधक चौहान के सेवानिवृत्त होने पर सहकारी परिवार ने दी भावभीनी विदाई

कार्यक्रम का संचालन छैगांव माखन समिति के प्रबंधक बल्लू सिंह तंवर ने किया। साथ ही बैंक के आदेशानुसार अकाउंटेंट श्रीमती कल्पना खंडेलवाल को आगामी व्यवस्था होने तक बैंक शाखा छैगांव माखन का प्रभारी शाखा प्रबंधक नियुक्त करने पर मौजूद सहकारी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबन्धक,श्रवण पटेल,ओमप्रकाश गंगराड़े,रविन्द्र पाटीदार,नितिन माहेश्वरी,आयुषी दशोरे,शुभम गंगराड़े,श्रीकांत पटेल,विजय पटेल,गोकुल पटेल,संदीप पटेल,अमित लाड, पवन राठौर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट