Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tomato Laden Truck Ran Away:टमाटर लदा ट्रक लेकर भागे कार सवार, टक्कर होने पर नुकसान के पैसे नहीं देने पर उठाया कदम

tomato टमाटर लदा ट्रक लेकर भागे कार सवार, टक्कर होने पर नुकसान के पैसे नहीं देने पर उठाया कदम

Tomato Laden Truck Ran Away : कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण टमाटर के भाव काफी बढ़ गए हैं। टमाटर (Tomato) कुछ शहरों में 150-200 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। ऐसे में इसकी चोरी और लूट शुरू हो गई है। एक बार फिर कर्नाटक में टमाटर की लूट हुई है। इस बार चोर टमाटर लदा ट्रक लेकर भाग गए।

Tomato News: ट्रक में करीब 3 लाख रुपए का टमाटर लोड था। पिछले हफ्ते चोरों ने कर्नाटक में ही खेत से पूरे टमाटर को उखाड़कर ले गए थे। ताजा मामला बेंगलुरु (Bangalore) के पास चिक्काजाला का है। यहां रोड रेज की आड़ में तीन लोगों ने टमाटरों (Tomato) से लदे ट्रक का पीछा किया। काफी दूर तक पीछा करने के बाद टमाटर लदे ट्रक को रुकवाया और फिर लेकर फरार हो गया। ट्रक में 2.5 टन टमाटर थे।

बताया जाता है कि चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर निवासी किसान मल्लेश कोलार (Kolar) में टमाटर ले जा रहे थे। टमाटर लदे ट्रक ने गलती से एक कार में टक्कर मार दी। इस पर कार सवार लोगों ने किसान और उसके ड्राइवर के साथ बदतमीजी की। फिर मुआवजा मांगने लगे। किसान के पास पैसे नहीं थे तो उसने आरोपियों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया। आरोपी नहीं माने। फिर उन लोगों ने ट्रक (Truck) को लूट लिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बनारस में दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर खड़े किए थे
टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिलचस्प वाकया सामने आ रहे हैं। दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर खड़े कर रखे थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद यह बात भी सामने आई की दुकानदार समाजवादी पार्टी का नेता था। वह जानबूझकर सरकार के दुष्प्रचार के लिए प्रायोजित तरीके से दुकान के आगे बाउंसर खड़े किए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट