Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WTC India vs West Indies Test Match: कल 12 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम तैयार, हरभजन ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर

WTC India vs West Indies Test Match

WTC India vs West Indies Test Match: India’s team is ready for the Test match to be held from tomorrow, Harbhajan excluded these players

WTC India vs West Indies Test Match 12 july 2023: बुधवार 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। इसके लिए हरभजन सिंह ने प्लेइंग 11 का भी चयन कर लिया है। हालांकि हरभजन ने ऑलराउंडर्स शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल (Akshar Patel) को टीम से बाहर कर दिया है। यह मैच डोमिनिका के रोसेयू में खेला जाना है। बता दें वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम पहला टेस्‍ट मैच खेलेगी। अब रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम की कोशिश इस नई विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) साइकिल की शुरुआत जीत से करने की।

WTC India vs West Indies: हरभजन ने कहा है कि शुभमन गिल (shubhman Gill) और रोह‍ित शर्मा (Rohit sharma) को इस मैच में पारी की शुरुआत करना चाहिए। वहीं, तीसरे नंबर पर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jayswal) को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि यशस्‍वी को ओपनिंग करनी चाहिए और शुभमन को नीचे आना चाहिए। मैं ऐसा नहीं समझता, क्‍योंकि शुभमन गिल ने खुद अपनी जगह बनाई है। गिल ने अपने प्रदर्शन से ओपनिंग की जगह पाई है। ऐसे में कोई भी उनकी जगह को छू नहीं सकता है।

WTC India vs West Indies: मैं यशस्‍वी को नंबर-3 पर खेलाऊंगा। मुझे भरोसा है कि वो डेब्‍यू में काफी रन बनाएंगे। यशस्‍वी अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हरभजन ने कहा- चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर अजिंक्‍य रहाणे आएंगे। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत को उसके बाद भेजा जाएगा। नौवें नंबर पर मोहम्‍मद सिराज उतरें।

जयदेव उनादकट को मौका मिले
WTC India vs West Indies: सेलेक्टर हरभजन सिंह ( Harbhajan singh) ने कहा कि जयदेव उनादकट को अब भारतीय टीम को मौका देना चाहिए। जयदेव ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट (Cricket) में शानदार प्रदर्शन किया है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार पर भरोसा जताया है। भज्जी ने कहा कि उम्‍मीद है कि मुकेश को मौका मिलेगा। मैं उनादकट के बाद मुकेश को नंबर 11 पर रखूंगा। इन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11
IWTC India vs West Indies: टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, मो. सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट