Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Somvati Amavasya 2023: पितरों को खुश करने का सुनहरा अवसर है सोमवती अमावस्‍या, दूर होंगे पितृ दोष

पितरों को खुश करने का सुनहरा अवसर है सोमवती अमावस्_या, दूर होंगे पितृ दोष

Somvati Amavasya 2023: इस साल सोमवती अमावस्या पर खास संयोग बन रहे है. सोमवती अमावस्‍या के दिन सोमवार पड़ने से सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, साथ ही पितृ दोषों के निवारण के लिए भी विशेष दिन मन जा रहा है.

Pitra Dosh Upay: सावन मास की अमावस्‍या को सोमवती अमावस्‍या कहा जाता हैं. सोमवती अमावस्‍या का दिन पितृ दोष मुक्ति लिए खास . 2023 में इस साल 17 जुलाई को सोमवती अमावस्‍या आ रही है. साथ ही सोमवार होने से इस दिन सावन सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा. जिसमे एक व्रत करके दोगुना फल पाने का मौका मिल सकता है

नाराज पितृ हों सकते है प्रसन्‍न
Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्‍या का दिन पितृ दोषों के निवारण करने के उपाय बहुत खास माने जाते है. कहा जाता हैं कि सोमवती अमावस्‍या का दिन नाराज पितरों को प्रसन्‍न करके का होता है . सोमवती अमावस्‍या के दिन स्‍नान और दान दोनों ही करना चाहिए, साथ ही तर्पण, पिंडदान करना चाहिए. ताकि पितृ दोष से मुक्ति मिले और इसके कारण जीवन में आ रही समस्‍याएं, हानि, बाधा, आदि दूर होती हैं.

पितृ पक्ष में निमित्त विधि विधान से तर्पण और श्राद्ध करें
Somvati Amavasya 2023: ब्राह्मण को भोजन कराएं, दान दें. साथ ही साल की हर एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या पर पितरों को जल अर्पित करें .
पितृ पक्ष शांति के लिए रोजाना दोपहर के समय पीपल के पेड़ की पूजा करें.
पितरों को प्रसन्न करने के लिए पीपल में गंगाजल में काले तिल, दूध, अक्षत और फूल अर्पित करें.
पितृ दोष शांति के लिए ये उपाय बहुत कारगर है.

क्यों लगता है पितृ दोष ? (Pitra Dosh reason)

Somvati Amavasya 2023: मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अगर विधि विधान से न की जाए तो ऐसे में पितृ दोष लगता है.
अकाल मृत्यु होने पर परिवार के लोगों को पीढ़ियों तक पितृ दोष का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ और दुर्भाग्य का कारक माना गया है .माता पिता का अनादर, मृत्यु के पश्चात परिजनों का पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध न करने से पूरे परिवार पर पितृ दोष हावी होता है.
पितरों का अपमान, असहाय की हत्या, पीपल, नीम और बरगद के पेड़ को कटवाना, जाने-अनजाने में किसी नाग की हत्या करना या करवाना पितृ दोष का मुख्य  कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट