Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Rain Alert: कल से नया वेदर सिस्टम होगा सक्रिय, 5 दिनों तक भारी बारिश होगी

MP Rain Alert कल से नया वेदर सिस्टम होगा सक्रिय, 5 दिनों तक भारी बारिश होगी

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के लोगों को अभी बारिश(rain) से राहत नहीं मिलने वाली है। मंगलवार को भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, बुधवार यानी 12 जुलाई से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके कारण अगले 4-5 दिनों तक फिर भारी बारिश होगी। इसको लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। IMD ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना में बारिश की संभावना जताई है। जबकि नर्मदापुरम में अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। सीहोर, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। दतिया, धार, मुरैना, गुना, बैतूल, भिंड, राजगढ़, खंडवा, अशोकनगर, झाबुआ, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, सतना, अनूपपुर, रतलाम, शहडोल, मंडला, टीकमगढ़, शाहजहांपुर, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, छतरपुर, आगर मालवा, मंदसौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें 65.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर के बीच बारिश को भारी बारिश कही जाती है।

इन राज्यों में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश
दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ अलग-अलग मौसम सिस्टम एक्टिव होने से देशभर में बारिश हो रही है। नदी, नाले उफान पर हैं। कई मार्ग भी बाधित हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन जारी है। IMD ने अगले 24 घंटे में भी लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झरखंड, ओडिसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 16 जुलाई तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा। ।

पंजाब-दिल्ली में तेज बारिश
IMD का कहना कि 12 जुलाई तक अधिक तेज बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में बहुत तेज बारिश होगी। ओडिशा में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बिहार में 11-13 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं। अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश होगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट