Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: IMD ने जारी किया Alert मध्य प्रदेश में 1 हफ्ते तक होगी बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

mp weather update 10 july 2023

MP Weather Update: It will rain in Madhya Pradesh for 1 week, yellow alert issued in many districts

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में सोमवार को भी बारिश होगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी। वहीं, कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। इसको लेकर IMD ने येलो Alert जारी किया है। रविवार को भी दर्जनों जिलों में भारी बारिश हुई है। इससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

जबलपुर में नर्मदा नदी में टापू पर चार युवक फंस गए। ये चारों मछली पकड़ने गए थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर का है। करीब 6 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों युवकों को टापू से बाहर निकाला गया। मौके पर सेना के जवानों को बुलाना पड़ा। इस दौरान डीएम और एसपी भी वहां मौजूद रहे।

MP में 12 जुलाई से सक्रिय हो रहा नया सिस्टम
मध्य प्रदेश में 12 जुलाई से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इस कारण पूरे प्रदेश में फिर भारी बारिश का सिलसिल शुरू हो जाएगा। इस कारण जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट