Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Brigadier LS Lidder: शौर्य और शहादत को सलाम, ब्रिगेडियर लिड्डर पंचतत्व में हुए विलिन, ऐसी थी उनकी शख्सियत

Brigadier LS Lidder: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का आज पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

जनरल बिपिन रावत के थे रक्षा सहायक

शहीद ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का प्रमोशन हो चुका था और और उन्हें मेजर जनरल रैंक देने की मंजूरी दी जा चुकी थी, लेकिन इससे पहले ही वह अपने अंतिम सफर पर रवाना हो गए। ब्रिगेडियर लिद्दर को 1990 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स (जेएकेआरएफ) में शामिल किया गया था। उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के साथ जेएकेआरएफ की एक बटालियन की कमान संभाली थी। ब्रिगेडियर लिद्दर ने सैन्य संचालन निदेशालय में निदेशक के रूप में कार्य किया था। जनवरी 2021 से वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के रक्षा सहायक थे।

एक डिविजन का संभालना था प्रभार

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर को मेजर जनरल रैंक देने को मंजूरी दी जा चुकी थी। उन्हे एक डिविजन का प्रभार संभालना था। ब्रिगेडियर लिद्दर का जन्म 26 जून 1969 को हुआ था। उनके परिवार में पत्नी गीतिका लिद्दर और बेटी आशना लिद्दर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर लिद्दर के पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और तीनों सेना प्रमुखों, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट