Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज अंतिम सफर पर रवाना होंगे शौर्य और पराक्रम के अप्रतिम योद्धा, CDS जनरल बिपिन रावत

Bipin Rawat: कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले सैनिकों को राष्ट्र नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। आज शुक्रवार को जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दी जा रही है श्रद्धांजलि

इस समय जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को उनके दिल्ली कामराज मार्ग स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी जा रही है। विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों के अलावा आम जनता भी उन्हे यहां पर दोपहर 12:30 बजे तक अंतिम श्रद्धांजलि दे सकती है। इस दुर्घटना में सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मी भी शहीद हुए हैं अभी तक शहीद हुए लोगों में से सिर्फ तीन शवों की पहचान हो पाई है। बाकि शवों के पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

4 बजे होगा अंतिम संस्कार

दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक का समय सैन्य कर्मियों के लिए शहीद जनरल और उनकी पत्नी को सम्मान देने के लिए रखा गया है। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। अपने आवास ने जनरल की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट प्रस्थान करेगी, जहां पर विधि-विधान से उनकाअंतिम संस्कार शाम 4 बजे होगा। दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में कर दिया गया। उनके शव को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट