आरबीआई द्वारा बीते सप्ताह 2000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद 23 मई से इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। डिजिटलीकरण के दौर में आजकल ज्यादातर बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ काम बैंक जाकर ही पूरे होते हैं।

फिलहाल की बात करें तो आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बैंकों में जाकर बदलवाने की सुविधा दी है, लेकिन अगर बैंक बंद रहेंगे यह एक्सचेंज प्रक्रिया भी रुक जाएगी। इसलिए बेहद जरूरी है कि जून में यदि आप बैंक 2000 के नोटों को बदलवाने जाने से पहले Bank Holiday लिस्ट जरूर चेक कर लें।
जानकारी के मुताबिक, जून 2023 में 12 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। बैंकों में 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जून को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे वहीं दूसरे व चौथे शनिवार के चलते भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा। वहीं राज्यों के हिसाब से यह छुट्टी कम या ज्यादा हो सकती है।