Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुकेश अंबानी अब स्नैक्स के बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, रिलायंस ने की नई डील

मुकेश अंबानी अब स्नैक्स के बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, रिलायंस ने की नई डील

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक फर्म रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बड़ी डील की है। इस डील के तहत कॉर्न चिप्स स्नैक्स Alan’s Bugles को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस कंज्यूमर वेस्टर्न स्नैक्स कैटेगरी में कदम रखेगी।

गौरतलब है कि Alan’s Bugles स्नैक्स ब्रिटेन, अमेरिका और मिडिल ईस्ट समेत ग्लोबल मार्केट में काफी चर्चित है। यह 50 से अधिक वर्षों से स्नैक्स मार्केट में है। इस पर अभी जनरल मिल्स का स्वामित्व है। जनरल मिल्स के पोर्टफोलियो में पिल्सबरी, बेट्टी क्रोकर, नेचर वैली, हेगन-डैज, चीयरियोस, ओल्ड एल पासो, एनीज, वंचाई फेरी और अन्य लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।
टमाटर और पनीर जैसे फ्लेवर के चिप्स की कीमत 10 रुपए से शुरू होती है।

मुकेश अंबानी अब स्नैक्स के बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, रिलायंस ने की नई डील
मुकेश अंबानी अब स्नैक्स के बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, रिलायंस ने की नई डील
मुकेश अंबानी अब स्नैक्स के बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, रिलायंस ने की नई डील
मुकेश अंबानी अब स्नैक्स के बिजनेस में आजमाएंगे हाथ, रिलायंस ने की नई डील

मुकेश अंबानी भारत में चिप्स की लॉन्चिंग केरल से शुरू शुरू करेंगे, जिसे धीरे-धीरे पूरे भारत में फैलाएंगे । आरसीपीएल के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में कैम्पा, सोसियो, टॉफीमैन के तहत कन्फेक्शनरी, ग्लिमर और डोजो के तहत होम और पर्सनल केयर रेंज शामिल हैं। वहीं 10 दिन पूर्व ही रिलायंस ने लोटस चॉकलेट कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट