Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तेंदुए ने किया युवक पर हमला आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ली तेंदुए की जान

तेंदुए ने किया युवक पर हमला आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ली तेंदुए की जान

खरगोन। खरगोन में तेंदुए ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में खरगोन जिले के चिरिया वन परिक्षेत्र में तेंदुए ने एक ग्रामीण को घायल कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरकर पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला।
दरअसल यह घटना झिरन्या थाना क्षेत्र के नान कोड़ी और चैनपुर के बीच चिरिया वन परिक्षेत्र की है। यहां उमेश डावर नाम के व्यक्ति पर मादा तेंदुए ने हमला कर दिया।

वह सुबह जंगल गया था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उमेश बेहोश हो गया। दवाखाने ले जाने पर इलाज के बाद उसे रैफर कर दिया गया। उसे अस्पताल जाने के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई, वह खुद के वाहन से जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल पहुंचा। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थर, लाठी और डंडों से तेंदुए पर हमला कर दिया, जिससे तेंदुए की मौत हो गई। मामले की सूचना वन विभाग को मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
वन अमले को भेजा है

तेंदुए ने किया युवक पर हमला आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ली तेंदुए की जान
तेंदुए ने किया युवक पर हमला आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ली तेंदुए की जान

खरगोन के वन मंडलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सूचना मिली थी कि एक तेंदुए को मार दिया गया है, जिसके बाद मौके पर वन अमले को भेजा गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बताया कि तेंदुए ने नानकोड़ी निवासी एक ग्रामीण उमेश डाबर को घायल कर दिया था। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने मादा तेंदुए की जान ले ली।
दोनों हाथों में चोट आई है

भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी (वन) ने बताया कि ग्रामीण उमेश डाबर सुबह शौच के लिए बाहर आया था और उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया , जिसके चलते उसके दोनों हाथों में चोट आई है। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तेंदुए के मुंह व जबड़े पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किन परिस्थितियों में तेंदुए को मारा गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेंदुए को अकेले किसी ने मारा है अथवा एक से अधिक लोगों ने। उन्होंने बताया कि करीब 2 वर्षीय मादा तेंदुए को मारने के मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। इंदौर स्थित स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है उसके बाद तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट