अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, कार में मौजूद था परिवार - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, कार में मौजूद था परिवार

अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, कार में मौजूद था परिवार

जालौन। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घटना देख कांच तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।

अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, कार में मौजूद था परिवार
अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, कार में मौजूद था परिवार

ग्राम हरौली से निवासी रामनरेश सिंह अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। शनिवार की सुबह 4 बजे जैसे ही कार गांव की ओर मुख्य मार्ग से मुड़ी, चालक का कार से संतुलन खो गया और गाड़ी तालाब में जा गिरी। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से कार के शीशे तोड़कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक एक कार तालाब में गिरी थी लेकिन हादसे में किसी के भी घायल या फिर हताहत होने की सूचना नहीं है।