Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Yellow Fever Vaccine: अब इंदौर में ही लगेगा येलो फीवर वैक्सीन, इस टीके के बिना इन देशों में नहीं मिलेगी एंट्री

Yellow Fever Vaccine: अब इंदौर में ही लगेगा येलो फीवर वैक्सीन, इस टीके के बिना इन देशों में नहीं मिलेगी एंट्री

Indore Yellow Fever Vaccine Centre: विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों को अब येलो फीवर (पित्त ज्वर) की वैक्सीन(Vaccine) लगवाने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। विदेश यात्रियों को दूसरे प्रदेश की जगह इंदौर में ही यह वैक्सीन लगेगी। यह सुविधा एमवाय अस्पताल में शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि अफ्रीका, केन्या, इजिप्ट, अल्जीरिया, घाना, नाइजीरिया, इथोपिया, सूडान, लीबिया और युगांडा समेत 43 अफ्रीकी देशों की यात्रा पर जाने से पहले येलो फीवर वैक्सीन लगवानी जरूरी है।

वैक्सीनेशन(Vaccine) प्रमाण-पत्र जारी होने के बाद इन देशों की यात्रा का वीजा मिलता है। इंदौर से जाने वाले यात्रियों को हमेशा परेशानी होती है, क्योंकि जहां वैक्सीन(Vaccine) लगती है। वहां पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। आने-जाने में भी पैसे और समय की बर्बादी होती है।

वैक्सीन(Vaccine) का दाम तय नहीं

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में भोपाल स्थित एआईआईएम में हर बुधवार को यह वैक्सीन लगाई जाती है। हम जल्द एमवाय अस्पताल में यह सुविधा शुरू करेंगे। वैक्सीन का दाम तय नहीं हुआ है। इसके लिए अलग टीम मौजूद रहेगी।

खास प्रजाति के मच्छर से होता है येलो फीवर

खास प्रजाति के मच्छर से येलो फीवर यानी पित्त ज्वर फैलता है। रोग के नाम में येलो शब्द पीलिया की तरफ संकेत करता है, जो कुछ रोगियों को प्रभावित करता है। बुखार, सिरदर्द, मुंह, नाक, कान, और पेट में रक्त स्राव, उल्टी, मितली, जी मचलाना, लिवर और किडनी से संबंधित कार्य प्रणाली का ठप पड़ना, पेट में दर्द, पीलिया लक्षण हैं।

Yellow Fever Vaccine

विदेश जाने वालों को वैक्सीन(Vaccine) लगवाना जरूरी

विदेश जा रहे लोगों को वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी होता है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ऐसे देशों में येलो फीवर का काफी प्रकोप है। इन देशों की यात्रा करते वक्त इंफेक्शन लग सकता है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि एमवाय अस्पताल में जल्द येलो फीवर वैक्सीन लगाई जाने लगेगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट