Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: इंदौर में अब कांग्रेस उम्मीदवार नॉमिनेशन में आगे, जानिए किस पार्टी के कितने प्रत्याशी ने भरा पर्चा

Election

MP Election 2023 Live News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(Election) के नाम नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है। चौथे शनिवार और रविवार को अवकाश होने से नामांकन की प्रक्रिया नहीं हुई। आज नॉमिनेशन का अंतिम दिन है। दोपहर तीन बजे तक नॉमिनेशन होना है।

अब तक जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के सभी नौ उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए हैं। भाजपा के सात प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरकर जमा किए हैं। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक और इंदौर-दो से भाजपा उम्मीदवारों के नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं हुए हैं।

21 अक्टूबर से भरा जा रहा नॉमिनेशन फॉर्म

विधानसभा चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू है। गुरुवार और शुक्रवार को ज्यादातर उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए। नॉमिनेशन फॉर्म का 31 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी। दो नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। अंतिम तारीख को उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज के साथ अंतिम समय से पहले रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में पहुंचना है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट