Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आखिर क्यों उठ रही है, पंडित प्रदीप मिश्रा पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ कि अब प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा एक पुराने आरोप में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि जहां एक तरफ बागेश्वर धाम के गढ़ा गांव में भीम आर्मी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रही है तो वहीं अब सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग कर रही है.

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने बीते 2022 में संविधान बदलने की बात कही थी. इसको लेकर एससी एसटी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी. इस संबंध में उसी वक्त जिले के सीहोर और आष्टा थाने में उनके खिलाफ देश द्रोह के धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया था, किंतु कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं एक साल बीत जाने और कार्रवाई न होने को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आष्टा थाने में ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है. भीम आर्मी का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. वहीं आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि प्रदीप मिश्रा मंडी के निवासी हैं. उन्होंने होशंगाबाद में कभी कुछ नहीं बोला. इसलिए आवेदन करने वालों को कहा गया कि जहां का मामला है वहां पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं.

उल्लेखनीय है की सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा पर देशद्रहो का केस दर्ज करने की मांग उस वक्त उठ रही है. जब हाल ही में कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव अव्यवस्थाओं के चलते बुरी तरह फंसे हुए हैं. बताते चलें कि हाल ही में हुए रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भगदड़ में पुलिकर्मी समेत 6 लोगों की मौत हुई थी. वहीं एक साल पहले संविधान को लेकर दिए गए विवादित बयान का मुद्दा भी अब गर्माता जा रहा है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट