Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Menstrual Leave: पीरियड्स में छुट्टी को लेकर तापसी पन्नू ने कहा , दर्द के साथ काम करना…

Menstrual Leave: इन दिनों पीरियड्स में महिलाओं की छुट्टी को लेकर हर जगह काफी चर्चाएं हो रही हैं। पीरियड लीव का हॉट टॉपिक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पिछले दिनों स्पेन ने महिलाओं को पीरियड के दर्द में छुट्टी देने के लिए एक कानून पास किया है। ये यूरोप का पहला देश है, जिसने पीरियड लीव को मंजूरी दे दी है।

इस छुट्टी को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि पीरियड के दर्द में काम करना मुश्किल होता है, इसलिए महिलाओं को इस दौरान छुट्टी देनी चाहिए, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे महिलाओं का करियर काफी प्रभावित होगा। अब इसी कड़ी में पीरियड लीव को लेकर ग्लैमर वर्ल्ड की हसीनाओं ने भी कई तरह की बातें की हैं और कई खुलासे भी किए हैं।

तापसी पन्नू ने बहन के साथ कुछ इस अंदाज़ में मनाया 34वा बर्थडे, पोस्ट शेयर  कर कहा-"उठो तो ऐसे उठो..."

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीरियड को टैबू बनाने वाले लोगों पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि काश पीरियड को टैबू बनाने वाले रुढ़िवादी ही टैबू होते। उन्होंने कहा था कि खुले में पैड ले जाना गलत नहीं है। उनका कहना था,”काश पीरियड लीव लेना सामान्य बात होती और उसे बस दो दिन की समस्या कहना नहीं। काश ये कहना सामान्य होता कि मुझे पीरियड्स आ रहे हैं और ये कहना नहीं कि मेरी तबीयत खराब है या मैं परेशान हूं।”

Nusrat Jahan: TMC सांसद नुसरत जहां ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, तस्वीर सामने आते  ही लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगलियां - TMC MP Nusrat jahan flaunts her  tatoo with sizzling

अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां का कहना है कि पीरियड में छुट्टी देनी चाहिए। पीरियड का दर्द कितना भयानक है, ज्यादातर महिलाएं इस बारे में बात नहीं करती हैं। उन्होंने कहा था,” जब आपका खून बह रहा हो, तब घर पर रहना ज्यादा आरामदायक होता है। महिलाओं को अपने मासिक धर्म को लेकर शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए और ना ही अपना आत्मविश्वास खत्म करना चाहिए। बकौल नुसरत, यह कदम मेंस्ट्रुएशन को लेकर टैबू को तोड़ने में मदद करेगा, इसलिए काम करने वाली महिलाओं को ये छुट्टी लेने में कमजोर नहीं महसूस करना चाहिए।”

आलिया भट्ट

बतादें की बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका ख़ारिज करदी थी कि इस मामले में याचिकाकर्ताओं को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के समक्ष अर्जी लगानी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट