Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WFI Election: बृजभूषण सिंह ने विरोधियों को दे दी खुली चुनौती, बोले-कुश्ती महासंघ में मेरा ही रहेगा दबदबा

wfi election बृजभूषण सिंह ने विरोधियों को दे दी खुली चुनौती, बोले-कुश्ती महासंघ में मेरा ही रहेगा दबदबा

WFI Election 2023: महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने अपने विरोधियों को बड़ी चुनौती दे दी है। बृजभूषण ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) पर मेरा दबदबा था और हमेशा रहेगा

बता दें डब्ल्यूएफआई (WFI) के अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। पहलवानों के आरोपों की वजह से बृजभूषण (Brij Bhushan) चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने समर्थक को आशीर्वाद देकर नामांकन के लिए रवाना किया।

भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के कार्यालय में बृजभूषण (Brij Bhushan) के उम्मीदवार पहुंचे। इनमें अध्यक्ष पद के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से संजय सिंह, सचिव पद के लिए चंडीगढ़ (Chandigarh) से दर्शन लाल और कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) से एसपी देशवाल ने नामांकन भरा है। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि अध्यक्ष पद के लिए बिहार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के दामाद विशाल सिंह (Vishal Singh) उम्मीदवार हो सकते हैं।

बृजभूषण और उनके बेटे नहीं कर सकते वोट
इस चुनाव में बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) या उनके बेटे वोट नहीं कर सकते हैं। इन दोनों का नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में भी नहीं है। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने 30 जुलाई को एक गुप्त बैठक बुलाई थी। इस बैठक में डब्ल्यूएफआई (WFI) के चुनावों में अपने पैनल को नामित करने के लिए सदस्यों को निर्देशित किया था।

12 अगस्त को होगा मतदान
डब्ल्यूएफआई (WFI) के विभिन्न पदों के लिए 12 अगस्त को मतदान होगा। प्रत्येक प्रदेश इकाई से दो प्रतिनिधियों को मतदान करने की मंजूरी मिलेगी। 2 अगस्त को नामांकन की जांच होनी है। 7 अगस्त को उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होगी। वहीं, 12 अगस्त को मत डाले जाएंगे।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट