Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather: भोपाल, जबलपुर समेत इन 5 शहरों में आज होगी बारिश, इस दिन से फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होगा

mp weather 01 august 2023

MP Weather: It will rain in these cities including Bhopal, Jabalpur, from this day the period of torrential rain will start again

MP Weather Today : मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले दिन भी बारिश होगी। राजधानी भोपाल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश होगी। दरअसल, ओडिशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसकी वजह से 5 अगस्त से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला फिर शुरू होने वाला है।

MP Weather Today : इधर, सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक नरसिंहपुर में एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। उमरिया, जबलपुर, दमोह, पचमढ़ी, मलांजखंड, सागर, उज्जैन, इंदौर, धार और गुना में भी हल्की बारिश हुई है। जबकि, भोपाल में बूंदाबांदी हुई।

MP Weather Today : पिछले कुछ दिनों से बड़वानी में नर्मदा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर राजघाट पर नर्मदा का जल स्तर करीब 131 मीटर तक पहुंच गया है। इस जगह नर्मदा खतरे के निशान से 7 मीटर ऊपर बह रही है। इस कारण तटीय गांवों के डूबने की आशंका है।

राजघाट टापू बन गया
MP Weather Today : राजघाट में डूब का उच्च स्तर 138.60 मीटर है। जबकि, 127.50 मीटर पर पुराना पुल डूबता है। 131 मीटर पर राजघाट टापू बनता है। राजघाट समेत जिले का तटीय क्षेत्र सरदार सरोवर बांध के भरने पर डूब जाता है। दूसरी ओर इटारसी में तवा डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। डैम का जल स्तर 1155 फीट पहुंच गया है। फुल लेवल 1162 फीट है। इस कारण से 15 अगस्त तक ही गेट खुल सकते हैं। अशोकनगर में भी बारिश हो रही है।

प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक बारिश
MP Weather Today : इस साल मानसून के आगमन के बाद से अब तक सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इनमें प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में 8 प्रतिशत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी हिस्से में 15 प्रतिशत से अधिक बाारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब तक सबसे अधिक सिवनी में 28 इंच बारिश हुई है। नरसिंहपुर में 27 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। सीहोर में 24 इंच और बालाघाट, मंडला, सागर, बैतूल, देवास, रायसेन, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा में 20 इंच या इससे थोड़ी अधिक बारिश हुई है।

भोपाल समेत इन जगहों पर 16 इंच से अधिक बारिश
MP Weather Today : मौसम विज्ञान के आंकड़ों के अनुसार राजधानी भोपाल में अब तक 16 इंच से अधिक बारिश हुई है। इतनी ही बारिश अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, जबलपुर, आगर-मालवा, अलीराजपुर, भिंड, गुना, झाबुआ, नीमच, श्योपुर, शिवपुरी में भी बारिश हुई है। जबकि सतना में 11 इंच ही बारिश हो सकी है। ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली, अशोकनगर, दतिया में 10 इंच से भी कम बारिश हुई है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट