Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update: MP में आसमान से बरसी आफत, 10 हजार से ज्यादा परिवार हुए बेघर, 23 हजार से ज्यादा मकान जमींदोज

भोपाल। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से काफी नुकसान हुआ है। 23 हजार से ज्यादा मकान टूटे हैं। 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की खरीफ फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश से विदिशा, गुना व अशोकनगर में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। गुना जिले में नदी-नालों की बाढ़ में 290 गांव घिर गए हैं। यहां सोडा गांव के 300 लोग बाढ़ से चारों ओर से घिरे हुए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ और राजस्थान से एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अगर सोडा गांव में रेस्क्यू के लिए सेना की जरूरत पड़ती है, तो शिवपुरी से सेना की एक टुकड़ी भी बुलाई जाएगी।

सरकार देगी सहायता

-बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजन को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि बाढ़ में कई लोगों की मौत हो चुकी है। भयानक प्राकृतिक आपदा है। मैंने अपने जीवन में ऐसी त्रासदी नहीं देखी। मकान मलबे का ढेर हो गए हैं।

-बाढ़ में जिनके मकान गिर गए या टूट गए हैं, उन्हें 6-6 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही को 1 लाख 20 हजार दिए जाते हैं। जिनके मकान गिर गए हैं, उन्हें इस योजना से राशि दी जाएगी।

-बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत व पुनर्वास के लिए 11 विभागों का टास्क फोर्स बनाया गया है, जिसमें मंत्री के अलावा विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रभुख सचिव शामिल किए गए हैं।

बीमारियां बढ़ने की आशंका

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मौसम विपरीत है लेकिन कनेक्टिविटी जोड़ना है, चुनौती बड़ी है लेकिन हौसला भी हमारा बड़ा है। इसके साथ हमें दवाई और उपचार की व्यवस्था के लिए पहले से ही सचेत रहना होगा। पानी उतरने के साथ बीमारियां बढ़ने की आशंका है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मप्र में बारिश से राहत के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी-मध्य क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में में अन्य लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर और निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से लेकर सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इस कारण मप्र के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल,विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश होगी, जबकि सीहोर, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, सिवनी, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं 5 इंच तक बारिश हो सकती है।

गुना में बरसे सबसे ज्यादा बादल

गुना में सबसे ज्यादा 2.5 इंच पानी गिरा है। इसके अलावा रायसेन, भोपाल, शाजापुर में 1.25 इंच, पचमढ़ी और भोपाल शहर में एक इंच, सागर, बैतूल, मंडला में करीब आधा इंच तक पानी गिरा। मंडला, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, नौगांव, उज्जैन, टीकमगढ़, धार, दमोह, खजुराहो और नरसिंगपुर में भी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट