Mradhubhashi
Search
Close this search box.

200वीं रैंक से चौथे स्थान पर पहुंची अदिति, लेकिन पदक से चुकी, नीरज आज रच सकते हैं इतिहास, जाने ओलंपिक की ताजा जानकारी

Tokyo Olympics: टोक्यो में एक ओर पदक भारत के खाते में आते-आते रह गया। भारत की गोल्फर अदिति अशोक मामूली अंतर से पदक जीतने से चुक गई और चौथे स्थान पर रही, लेकिन अदिति की यह उपलब्धि सोने के तमगे से भी कहीं ज्यादा है।

कड़े संघर्ष में हारी

टोक्यो ओलंपिक के 15वें दिन भारत की सुबह की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत की गोल्फर अदिति अशोक का पदक जीतने का सपना टूट गया। वह शानदार प्रदर्शन और कड़े संघर्ष के बाद चौथे स्थान पर रही। गौरतलब है विश्व में अदिति की 200वीं रैंकिंग है। टोक्यो ओलंपिक में वह 200 से सीधे चौथे स्थान पर पहुंची है। अमेरिका की नैली कोर्दा ने गोल्ड, जापान की मोनी इनामी ने सिल्वर और लैडिय कू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अदिति 2016 रियो ओलंपिक में 41वें नंबर पर रहीं थीं और गोल्फ में किसी भी भारतीय का अब तक का यह सबसे उम्दा प्रदर्शन हैं।

नीरज चोपड़ा रच सकते हैं इतिहास

कुश्ती में बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में आज कांस्य पदक जीतने के इरादे से उतरेंगे। बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए रूस के पहलवान गादजिमुराद रेशिदोव से भिड़ेंगे। भालाफेंक में आज भारत के नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के् उद्देश से मैदान में उतरेंगे। यदि वे पदक जीतते हैं तो एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक जीतने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट