Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Viral News: भाजपा का मप्र में सूपड़ा साफ,फर्जी सर्वे का वीडिओ वायरल

Viral News सर्वे में भाजपा का मप्र में सूपड़ा साफ का फर्जी वीडिओ वायरल

Viral News: वीडिओ दिग्विजय सिंह और के.के मिश्रा ने पहले ट्विटर और फेस्बूक पर पोस्ट किया फिर डिलीट किया।

Viral News: मप्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है और कुछ ही दिनों में आचार संहिता लगने वाली है लेकिन दोनों ही दल हर तरह के पैतरे और रणनीति के साथ अपनी-अपनी अंदरुनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए है।

Viral News: इसी कड़ी मे आज सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल हुआ जिसमे बताया की मप्र में काँग्रेस की सरकार स्पष्ट बहुमत से बन रही है और भाजपा मात्र 60-70 सीटों पर सिमट रही है। इस सर्वे को हिन्दी न्यूज चेनल ABP News और C Voter Survey का बताया गया था इसमें ABP न्यूज़ के एक पुराने सर्वे वीडिओ जो की 27 जून को स्ट्रीम किया गया था उसे एडिट/मॉर्फ़ किया गया था , वीडिओ इतनी सफाई से मॉर्फ किया गया था कि प्रथम द्रष्टया ये लग ही नहीं रहा था कि ये एडिटिड है। इस वीडिओ को काँग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रवक्ता के। के मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। 

Abp News का यह सर्वे जबकि बराबर की स्थिति को दर्शा रहा था। लेकिन एडिटिड वीडिओ में काँग्रेस को स्पष्ट बहुमत दर्शाया गया है। हालांकि यह वीडिओ अब सभी जगह से डिलीट कर दिया गया है एबीपी न्यूज के भोपाल प्रतिनिधि ब्रजेश राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर इस सर्वे को झूठ बताया गया और सभी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे हटाने के लिए भी लिखा गया ब्रजेश राजपूत ट्विटर

आईये जानते है क्षेत्रों को किस तरह काँग्रेस के पक्ष में और सीटों का आंकड़ा दिखाया गया था  

इस फर्जी सर्वे में C Voter के नाम से बताया गया था कि ताजा सर्वे के अनुसार भाजपा का वोट प्रतिशत खिसक कर 39% पर पहुँच गया है तो वही काँग्रेस का वोट प्रतिशत 44% हो गया है

आईए जानते है क्या है सीटों का आंकड़ा

ग्वालियर-चम्बल

MP Politics: C Voter Survey सर्वे के अनुसार ग्वालियर-चम्बल में बड़ा नुकसान कुल 34 सीटों में से काँग्रेस को 28 भाजपा को 4-6 और 2 अन्य को मिल सकती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का किला भी ढह गया है , भले ही सिंधिया अब भाजपा के साथ है लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान उन्हे ही उठाना पड़ रहा है। ग्वालियर-चम्बल की जनता काँग्रेस के साथ है।

मालवा

प्रदेश के मालवा क्षेत्र में कुल 45 सीट है सर्वे के अनुसार मालवा क्षेत्र में भाजपा को मात्र 15-18 सीट मिलेंगी, वही काँग्रेस बढ़त बनाते हुए 27-30 सीट पर पहुँच गए है, मालवा में निर्दलियों को निराश होना पड़ेगा और कोई सीट नहीं मिलेगी।

महाकौशल

महाकौशल क्षेत्र में जबलपुर, छिंदवाड़ा , सिवनी , मंडला बालाघाट इन सभी क्षेत्रों में काँग्रेस को बढ़त मिल रही है , महाकौशल में काँग्रेस को 26-29 सीट मिलेंगी और भाजपा को 13-16 सीट निर्दलीय यहाँ भी निराश ही होंगे

बघेलखंड

बघेलखंड क्षेत्र सतना ,रीवा,पन्ना ,छतरपुर,सीधी यहाँ काँग्रेस दोगुने से भी सीटों पर भाजपा को मात दे रही है बघेलखंड में भाजपा को मात्र 11-15 सीट मिल रही है तो वही काँग्रेस 40-42 सीट पर बढ़ गई है यहाँ 1-3 सीट निर्दलियों के खाते में भी जा सकती है।

मध्यक्षेत्र

मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र भोपाल और आस पास का क्षेत्र है जिसमें 24 घंटे पार्टी की गतिविधियां चलती रहती है और हमेशा यहाँ भाजपा अपने आप को सबसे ज्यादा प्रभावी मानती है वहाँ भी अपनी स्थिति बनाए नहीं रख पाई है यहाँ काँग्रेस को 13-16 सीट , भाजपा को 9-12 सीट मिलेंगी निर्दलीय यहाँ खाता नहीं खोल पाएंगे।

निमाड़

निमाड क्षेत्र में झाबुआ,अलीराजपुर,खंडवा,खरगोन,बेतूल क्षेत्र आते है जिसमें भाजपा को 11 ,काँग्रेस को 16 और अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना है।

क्या बनेगी स्थिति विधानसभा की स्थिति

भाजपा को 66-75 सीटें मिलने का अनुमान है

काँग्रेस को 150-158 सीटें मिलने का अनुमान है

अन्य को 1-6 सीटें मिलने का अनुमान है

सर्वे के अनुसार काँग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए दिख रही है और बहुत तेजी से सभी क्षेत्रों में वापसी कर रही है ,लेकिन अभी चुनाव में लगभग 2 माह से अधिक का समय बाकी है देखते है अंतिम क्षण तक भाजपा क्या जोर – आजमाइश करती है और पूरी कोशिश भी रहेगी की किसी भी तरह से इस चुनाव का रुख बदला जा सके।

यह वीडिओ सभी जगह से अब डिलीट कर दिया गया है 

Read More 

जानिये कौन है इंदौर पुलिस के सिंघम | जो बचाते है आपको साइबर फ्रॉड से

 

 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट