Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Vastu Plant: मनी प्लांट से भी कई गुना ज्यादा तेजी से करता है धन में वृद्धि, इस दिशा में लगाने से दिखता है चमत्कार!

Crassula Ovata Tree: Crassula Plant Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि उसके घर परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहे। परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य अच्छा रहे और कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन कभी-कभी तमाम कोशिशों के बाद भी परेशानियों से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में आप वास्तु का सहारा ले सकते हैं।

Jade Plant | How to Choose, Plant, and Take Care of Your Jade Plant

वास्तु में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनके जरिए जीवन की परेशानियों को कम किया जा सकता है। वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में कुछ पौधे लगाने से जीवन में सुख और शांति आती है। इन्हीं पौधों में से एक है क्रासुला का पौधा। ज्यादातर लोगों को ये बात पता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है, जबकि वास्तु में क्रासुला के पौधे को भी बेहद चमत्कारी माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला प्लांट मनी प्लांट से भी ज्यादा तेज असर दिखाता है। तो चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के फायदे और सही दिशा के बारे में….

Crassula ovata | GardensOnline

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के अलावा एक और पौधा ऐसा है, जिसे लगाने से घर में पैसों की तंगी दूर होती है. ये पौधा है क्रासुला प्लांट. बता दें कि क्रासुला प्लांट की पत्तियां चौड़ी होती हैं और बहुत ही सॉफ्ट होती हैं. हरे रंग की पत्तियों में पीला रंग मिक्स होता है. इस पौधे की खास बात यह होती है कि इसकी पत्तियां सॉफ्ट नहीं होती. खुली जगह पर लगाने से ये पौधा तेजी से बढ़ता है. इस पौधे को तेज धूप की जरूरत नहीं होती इसलिए इसे घर के अंदर भी लगाया जा सकता है.

धन को आकर्षित करता है ये पौधा

वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो घर में क्रासुला प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है.इस पौधे को लगाने से कई तेजी स्पीड से धन वृद्धि होती है. मान्यता है कि इस पौधे में धन को अपनी ओर खींचने की क्षमता होती है. घर में इसे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और मां लक्ष्मी का निवास होता है.

क्रासुला प्लांट लगाने की सही दिशा

वास्तु जानकारों का कहना है कि इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर लगाया जाता है. प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर लगाते हैं. इस पौधे को लगाने के कुछ दिनों के बाद ही आपको खुद ही असर दिखने लगेगा. ऐसे में अगर घर में किसी तरह की कोई परेशानी चल रही है, तो क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट