Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BIG BREAKING: इंदौर में प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग: फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर, देखें VIDEO

इंदौर के लसूडिया इलाके में प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से ही आग का धुआं नजर आया। कई लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए। आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आग प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में लगी है। जिसके कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती रही। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक फैक्ट्री में फाइबर व प्लास्टिक का काम होता है। यहां टंकियां बनाई जाती है। सुबह के वक्त ज्यादा मजदूर नहीं थे। ऑफिशियल स्टाफ ही मौजूद था। 10-15 गाड़ियों से आग बुझाने का काम जारी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी ये सामने नहीं आया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कैसे आग लगी। इधर, आसपास के इलाके को भी कवर कर लिया है, ताकि आग ज्यादा न फैले। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में लगे है।

33 टैंकर से ज्यादा पानी लगा, पर आग नहीं बुझी

फैक्ट्री के अंदर कई ब्लास्ट होने की भी सूचना सामने आ रही है। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची। कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक 33 टैंकर से ज्यादा पानी आग बुझाने के लिए डाला जा चुका है, लेकिन आग नहीं बुझी है। आसपास चाकलेट, मेडिसिन की फैक्ट्रियां है उनमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

आसपास कई फैक्ट्रियां
जहां पर आग लगी है वहां पर कई तरह की फैक्ट्रियां हैं। इनमें चॉकलेट, फॉर्मा, गारमेंट्स के साथ कई मोटर व्हीकल कंपनियां भी हैं। इस वजह से क्षेत्र के लोग घबराहट में हैं। पुलिस और फायर दल ने आसपास के क्षेत्र में कवर किया है ताकि कोई और घटना न हो। फैक्ट्रियों में आग की वजह से ब्लास्ट भी हुए लेकिन अभी हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। 

लोग बनाते रहे वीडियो
आग लगते ही सोशल मीडिया पर घटना स्थल के फोटो और वीडियो वायरल होने लगे। लोग दूर से ही वीडियो बना रहे थे। कई किमी दूर तक आग दिखाई पडऩे से लोग सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहे। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट