Mradhubhashi
Search
Close this search box.

18 वर्ष से 45 की उम्र वालो को मिला रक्षा कवच , टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

मप्र में 18 वर्ष से 45 वर्ष वालो के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू कई शहरों में दिखा टीकाकरण को लेकर उत्साह

कोरोना महामारी से जारी युद्ध में अब अगला कदम 18 वर्षों से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का है। वही उज्जैन जिले के आगर रोड स्तिथ संख्याराजा कैंसर यूनिट में कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमे बुधवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टिका लगाया गया हालांकि पहले दिन इस वर्ग के सिर्फ 100 लोगों को ही टीका लगाया गया है। इन 100 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में स्लॉट बुक करवाया गया था। सेंटर पर बताया गया कि इस वर्ग के अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए अभी किसी भी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है धीरे-धीरे कुछ दिन में टीका लगवाने वाले हितग्राहियों की संख्या बढ़ाई जाएगी । फिलहाल स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही टीकाकरण किया जा रहा है।

नगर निगम में भी देखने को मिला वैक्सीनेशन सेंटर

इंदौर नगर निगम वैक्सीनेशन सेंटर में निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण किया गया और जानकारी ली कि वैक्सीनेशन के काम में कोई रूकावट तो नहीं आ रही है।। साथ ही निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी भी साझा की। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि अभी तक करीब 100 लोगों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं जिसमें से 86 लोगो को वेक्सीन लग चुके है। ओर बचे 14 लोगो को ओर लगना बाकी है, हालांकि इस दौरान 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया गया है। निगमायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीन मजबूत हथियार बन रहा है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट