Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा मामले आए सामने

Coronavirus: दो-तीन दिन की राहत के बाद कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। बुधवार को पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया। बुधवार को एक ही दिन में 4.12 लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं।

कोरोना ने फिर फैलाया फन

एक बार फिर कोरोना का रौद्र रूप सामने आया है और इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया। वायरस पीड़ितों के इस नए उछाल ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरी लहर ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही एक दिन में करीब चार हजार मौतें हुई हैं। यह कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिलने वाले कोरोना केस और मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 412,618 नए मामलों का पता चला है। इसके साथ ही 3982 लोगों की जान गई है।

मृतकों के आंकड़े में हुआ इजाफा

इस तरह इस इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। और कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को कोरोना के आंकड़े ने चार लाख से अधिक के आंकड़े को छुआ था। देश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 35,62,746 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 फीसद है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,72,63,196 हो गई है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत रह गई है।

10 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

आईसीएमआर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित 10 राज्यों से आए हैं। इनमें से 70.91 फीसद मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं। महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 51,880 नए मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट