Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर, 47 लोगों की मौत

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में विदा होती बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश और उसकी की वजह से हुए भूस्खलन से प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 47 लोगों की मौत हो गई है। इस आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित कुमाऊं क्षेत्र हुआ है।

नैनीताल जिले में भारी तबाही

उत्तराखंड के नैनीताल, हल्द्वानी, ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। सबसे ज्यादा 28 लोगों की जान नैनीताल जिले में गई है और अल्मोड़ा एवं चंपावत में 6-6 लोगों की मौत हुई है। पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर जिले में 1-1 शख्स की मौत हुई है। भारी बारिश से हुआ तबाही के चलते पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राहत और बचाव कार्य के लिए वायुसेना को लगाया गया है।

नैनी झील उफान पर

भारी बारिश से नैनीताल की प्रसिद्ध नैनी झील उफान पर है और झील का पानी आसपास के इलाकों तक पहुंच गया है। भूस्खलन से बंद सड़कों को कोलने के बाद फंसे हुए पर्यटक कालाधुंगी और हलद्वानी के रास्ते अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। नैनीताल के काठगोदाम, लालकुआं और ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में सड़क, पुल और रेल पटरियों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रशासन का कहना है कि चारधाम यात्रा आज से फिर से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट