Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैप्टन अमरिंदर सिंह बनाएंगे नई पार्टी, भाजपा से गठबंधन के दिए संकेत

अमृतसर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। इसके साथ ही वह चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर उतरेंगे। इस बात का एलान कैप्टन की ओर से उनके मीडिया सलाहकार रहे रवीन ठुकराल ने ट्विटर पर किया।

भाजपा से गठबंधन के दिए संकेत

रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया कि,’ कैप्टन जल्द ही अपनी नई पार्टी शुरू करेंगे. उन्होंने यह भी कहा भी कि यह पार्टी पंजाब के सभी लोगों के हित के लिए काम करेगी, जिनमें “अपनी उत्तरजीविता के लिए एक साल से ज्यादा से लड़ रहे किसान” भी शामिल हैं.’ मीडिया सलाहकार रवीन ने आगे कहा कि पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है. कैप्टन पहले भी भाजपा के साथ राजनीति की नई पारी शुरू करने की बात कह चुके हैं।

तारीख का नहीं किया खुलासा

कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मतभेदों के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है कि कैप्टन पार्टी कब शुरू करेंगे और आगे के कदम कब उठाएंगे। कैप्टन ने अभी तक कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस घोषणा पर पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने कहा कि वो पहले से कह रहे थे कि कैप्टन भाजपा और अकाली दल के साथ मिल कर काम कर रहे थे।

पहले भी तोड़ चुके हैं कांग्रेस से नाता

कैप्टन इससे पहले भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार के विरोध में उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए थे, 1992 में उन्होंने अकाली दल को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल (पंथिक) नाम से एक नई पार्टी बना ली थी। 1998 के विधान सभा चुनावों में उनकी पार्टी को करारी शिकस्त मिली और उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट