Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kashmir Encounter: पाक कमांडो कर रहे हैं आतंकियों की मदद, भारत ने सफाए के लिए उतारे पैरा कमांडो

Kashmir Encounter: कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए इस बार आतंकी मुल्क पाकिस्तान ने नए सिरे से साजिश का ताना-बाना बुना है। अब आतंकियों की कमान पाक सेना के कमांडो संभाल रहे हैं और उनके इशारों पर आतंकी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

पाक एसएसजी कमांडो कर रहे हैं मदद

कश्मीर में आतंकियों के हौंसले पस्त होते देख और भारत सरकार के सख्त कदमों को देखते हुए पाकिस्तान अब आतंक को लेकर नई साजिश पर काम कर रहा है। पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों को भेजने के लिए स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी कमांडो) को आगे कर रहा है। पुंछ और राजौरी के इलाकों में जिस तरह से भारतीय सेना को क्षति पहुंची है उसको देखकर विशेषज्ञ कह रहे हैं कि आतंकियों की मदद पाकिस्तान आर्मी का स्पेशल सर्विस ग्रुप कर रहा है।

एलओसी पर है लॉचिंग पैड

हाल ही में पंजशीर घाटी में भी पाक के एसएसजी कमांडो ने तालिबान की मदद की थी। आतंकियों के सफाए को देखते हुए अब पाक कमांडो आतंकियों की मदद को आगे आए हैं। हाल ही में जिन स्थानों पर सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है। वहां पर भारत हमेशा से फायदे की प्रभावी स्थिति में रहा है, लेकिन सैनिकों की बड़ी तादात में शहादत को देखते हुए कहा जा रहा है कि पाक सेना के समर्थन के बिना एलओसी पर कोई आतंकी समूह लंबी मुठभेड़ नहीं कर सकता।

जंगलों में चल रहा है अभियान

वहीं आतंकियों के सफाए का अभियान शुरू हो गया है और इनसे निपटने के लिए पैरा कमांडो को उतारा गया है। आंतंकियों के मददगारों को तलाश कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। आतंकी गुटों के ढांचे ध्वस्त करने के लिए सेना व सुरक्षा बल सघन जंगलों में भी अभियान चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट