//

US Capitol: कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों का हंगामा, 4 की मौत

US Capitol: अमेरिका में कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया।

US Capitol: अमेरिका में ट्रंप समर्थकों को सत्ता से बाहर होना रास नहीं आ रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दिनों में उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुस गए। पुलिस के द्वारा किए गए बल प्रयोग में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ट्रंप समर्थकों का कैपिटल हिल पर कब्जा

अमेरिका में कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। भारत में जब लोग देर रात नींद के आगोश में समाए हुए थे उस वक्त हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुसकर वहां तोड़फोड़ की और सीनेटरों को बाहर निकालकर वहां कब्जा कर लिया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को बाहर निकाला और कैपिटल हिल को सुरक्षित किया। इस घटना में 4 लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी।

दोबारा वोटों की गिनती की कर रहे हैं मांग

हंगामा उस वक्त हुआ जब कैपिटल हिल में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगाने की तैयारी हो रही थी। तभी डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने और दोबारा वोटों की गिनती करवाने की मांग करते हुए ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया। सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।