Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर से लड़ेंगे, गोवा में भाजपा ने जारी की लिस्ट

गोरखपुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनावी बात बिगड़ने के बाद आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने का फैसला किया है। चंद्रशेखर ने गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

33 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टिकट दिया है। इसा सीट से सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर लड़ेंगे। इससे पहले 18 जनवरी को नोएडा में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आजाद ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी कहेगी तो वे सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। चंद्रशेखर ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया था। इनमें सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर शामिल हैं।

गोवा में भाजपा की लिस्ट जारी

गोरखपुर संसदीय सीट से पांच बार सांसद रह चुके योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उनके मथुरा और अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। उधर भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी। सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से और डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट