Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर सीएमएचओ ने कर्मचारीयों के साथ छलकाएं जाम, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहे इंदौर के सीएमएचओ के एक वायरल वीडियो पर बवाल मच गया है। वीडियो में सीएमएचओ डॉ बीएस सेत्या हाथ में शराब का ग्लास लिए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है कि सीएमएचओ प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति लागू होने की खुशी जता रहे हैं।

कोरोना काल में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या पर ही नाइट कर्फ्यू और कोविड गाइडलाइन के उलंघन का आरोप लगा है। बुधवार को डा. सैत्या का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उन्हें कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। इस वीडियो में डा. सैत्या रात के वक्त हुई किसी पार्टी में शराब का गिलास हाथ में लिए बगैर मास्क पहने बचपन का प्यार कहीं भूल नहीं जाना… गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं।

इधर, कांग्रेस ने सीएमएचओ के वायरल वीडियो के जरिए प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर दावा किया है कि वीडियो एक फार्म हाउस पर देर रात आयोजित पार्टी का है जबकि उस समय नाइट कर्फ्यू लागू था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। इस बीच सीएमएचओ इस तरह की पार्टियों में व्यस्त हैं। बहरहाल अब देखना है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद सरकार किस तरह की कार्रवाई करती है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट