टोल टैक्स मांगने पर दबंगों ने की तोड़फोड़ - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

टोल टैक्स मांगने पर दबंगों ने की तोड़फोड़

सेहतगंज टोल टैक्स नाके के कर्मचारियों को पीटा गया।

रायसेन। रायसेन मे टोल नाके पर दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। टोल टैक्स न देने को लेकर दबंगों ने टोल नाके पर जमकर तोड़फोड़ की और वहां के कर्मचारियों को बुरी तरह पिटा।

टोल नाके के कर्मचारियों को पीटा

रायसेन-टोल टैक्स नाके पर दबंगों ने जमकर बवाल मचाया। आरोप है कि शराब के नशे में टोल नाके पर पहुचे दबंगों ने काफी तोड़फोड़ की और वहां पर मौजूद कर्मचारियों को पीटा। टोल के कर्मचारियों का कहना है कि जब उन्होंने टोल के पैसे दबंगो से मांगे तो उन्होंने पहले विवाद किया और उसके बाद अपने कुछ लोगों को बुलवाकर वहां पर तोड़फोड़ और मारपीट की। टोल नाके पर बवाल की घटना

नेशनल हाईवे 146 पर सेहतगंज टोल टैक्स नाके की। इस मौके पर वहां पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि कर्मचारी दबंगों के हाथों पिटते रहे और पुलिस कार्रवाई करने की बयाज मुकदर्शक बनकर देखती रही।