Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Twitter’s New Policy: ट्विटर पर व्यू लिमिट तय, अब एक दिन में वैरिफाइड यूजर्स इतने ट्ववीट ही पढ़ पाएंगे

Twitter's New Policy: ट्विटर पर व्यू लिमिट तय, अब एक दिन में वैरिफाइड यूजर्स इतने ट्ववीट ही पढ़ पाएंगे

Twitter View Limits for Users: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter’s पर बदलाव हुए हैं। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक जुलाई को नई पॉलिसी की जानकारी दी। मस्क ने ट्वीट कर बताया कि वैरिफाइड यूजर्स, नॉन वैरिफाइड यूजर्स और नए ट्विटर अकाउंट जो वैरिफाइड नहीं हैं, उनके लिए व्यू लिमिट तय हो गई है। वैसे, ये लिमिट टेम्परेरी रूप से लागू हुई है।

एलन मस्क ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वे यूजर जिनका Twitter’s अकाउंट नहीं है, उनके लिए किसी भी ट्वीट को पढ़ना या देखना मुश्किल होगा। वे लोग जो ट्वीट देखना, पढ़ना या फिर करना चाहते हैं, उन्हें ट्विटर पर अकाउंट बनाना होगा। इस घोषणा के 24 घंटे में ही एलन मस्क ने ट्विटर व्यू लिमिट तय कर दी। मस्क ने ट्वीट किया- डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर मामलों को एड्रेस करने के लिए हमने अस्थायी सीमाएं लागू की हैं।

Twitter's New Policy: ट्विटर पर व्यू लिमिट तय, अब एक दिन में वैरिफाइड यूजर्स इतने ट्ववीट ही पढ़ पाएंगे
Twitter’s New Policy: ट्विटर पर व्यू लिमिट तय, अब एक दिन में वैरिफाइड यूजर्स इतने ट्ववीट ही पढ़ पाएंगे

वैरिफाइड अकाउंट यूजर दिन में 6 हजार पोस्ट पढ़-देख सकेंगे

एलन मस्क ने सबसे पहले ट्वीट कर बताया- वैरिफाइड अकाउंट यूजर हर दिन 6 हजार पोस्ट पढ़-देख सकेंगे। एक दिन में अनवैरिफाइड अकाउंट 600 पोस्ट तक सीमित होंगे। नए अनवैरिफाइड अकाउंट्स 300 तक सीमित होंगे।

दो ट्वीट के बाद फिर एक ट्वीट किया

मस्क ने पहले के दो ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया। इसमें कहा-वैरिफाइड अकाउंट हर दिन 10 हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे। अनवैरिफाइड अकाउंट यूजर्स के लिए यह लिमिट 1000 हजार और नए अनवैरिफाइड अकाउंट यूजर्स के लिए 500 पोस्ट होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट