Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tractor Parade: लाल किला बवाल को लेकर अभिनेता दीप सिद्धू लोगों के निशाने पर, एक्टर ने सफाई में यह कहा

Tractor Parade: गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान देश एक शर्मनाक घटना का गवाह बना है। देश के गौरव के प्रतीक लाल किले पर किसानों ने जमकर तोड़फोड़ की और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए ‘निशान साहिब’ को लगा दिया था। इसको लेकर एक्टर दीप सिद्धू लोगों के निशाने पर है।

अभिनेता दीप सिद्धू ने दी सफाई

अभिनेता दीप सिद्धू पर किसान नेताओं ने हिंसा फैलाने और भड़काने का आरोप लगाया है। इस मामले में अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और केवल एक प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए ‘निशान साहिब’ को लगाया था। ‘निशान साहिब’ सिख धर्म का प्रतीक है इसलिए इस झंडे को सभी गुरुद्वारों के परिसरों में लगाया जाता है। दीप सिद्धू ने फेसबुक पोस्ट पर एक वीडियो में दावा किया कि वह कोई साजिश नहीं थी और इसको साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए जैसा कट्टरपंथियों द्वारा दिया जा रहा है।

निशान साहिब’ को बताया विविधता में एकता का प्रतीक

दीप सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने का एक तरीका है। निशान साहिब के साथ किसानों का झंडा लगाया और साथ ही किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया गया।’ उन्होंने ‘निशान साहिब’ के संबंध में कहा कि यह झंडा देश की विविधता में एकता का प्रतिनिधित्व करता है।

अभिनेता सनी देओल ने दी सफाई

दीप सिद्धू अभिनेता सनी देओल के सहयोगी रह चुके हैं,2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल के प्रचार में वह उनके साथ थे। दीप सिद्धू की सनी देओल और पीएम मोदी के साथ एक फोटो भी काफी वायरल हुई थी,लेकिन भाजपा सांसद सनी देओल ने पिछले साल दिसंबर में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद सिद्धू से दूरी बना ली थी। सनी देओल ने ट्वीट कर लाल किले की घटना पर कहा, ‘आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं इससे पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के जरिए यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट