Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tractor Parade: उपद्रवियों से बचने के लिए लाल किले की दीवार से कूदे पुलिसकर्मी, ऐसा खौफनाक था मंजर

Tractor Parade: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों के द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने 22 एफआईआर दर्ज की है। कल रैली में मारे गए किसान पर भी एफआई दर्ज की गई है।

लाल किले की सुरक्षा हुई सख्त

ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के बाद सिंघु बॉर्डर और लाल किले पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। किसान संगठनों ने दावा किया था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन किसान नेताओं के दावे खोखले साबित हुए। दिल्ली की सड़कों पर उपद्रवी किसान बवाल मचाते रहे। इस हिंसा में 86 पुलिसकर्मी समेत 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 22 एफआईआर अभी तक दर्ज हुई है और माना जा रहा है कि अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी।

किसानों ने तोड़े 88 बैरिकेड्स

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि एक कौम को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कल हुई हिंसा के मामले में कुछ लोगों की पहचान की गई है। उनको धरना स्थल और किसान आंदोलन से अलग होना होगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों ने 88 बैरिकेड्स तोड़े, चार क्रेन, डीटीसी की आठ बस और 17 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

लाल किले के तोड़े मेटल डिटेक्ट

लाल किले पर उपद्रवी किसानों ने जमकर बवाल मचाया। वो जबरन लाल किले के अंदर घुस गये और प्रवेश द्वार पर लगे स्कैनर और मेटल डिटेक्टर आदि सामान को तोड़ दिया। किसानों से बचने के लिए पुलिसकर्मी किले की दीवार से सटी बीस फीट गहरी खाई में कूद गए। इसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों के हाथ पैर टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट