Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Toyota ने नई इनोवा हाईक्रॉस पेश कर मचाई खलबली, जानिए स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत!

भारतीय के एमपीवी बाजार की निर्विरोध लीडर टोयोटा इनोवा अपने नए अवतार में आ गई है। आज नई दिल्ली में टोयोटो ने नई इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) को पेश कर दिया है। नई इनोवा का फ्रंट और बैक लुक अभी तक मौजूद इनोवा क्रिस्टा से काफी अलग है। टोयोटा ने नई इनोवा के बाहरी लुक के साथ ही इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए हैं।

Toyota Kirloskar drives in Innova Crysta Limited Edition at Rs 17.18 lakh | Toyota  ने पेश किया Innova Crysta का लिमिटेड एडिशन, कीमत है 17.18 लाख रुपये से शुरू  - India TV Hindi

टोयोटा ने आज नई Innova Hycross की घोषणा करते हुए बताया कि नई इनोवा जनवरी 2023 से भारतीय बाजार में कदम रखेगी। इससे पहले कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। हालांकि कंपनी ने कार की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 17 से 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

Toyota Innova Hycross: पेश हो गई नई इनोवा! इंटीरियर से लेकर एक्स्टीरियर तक,  हर एंगल से बदल गई कार - News AajTak

लॉन्च से पहले कंपनी इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग शुरू कर चुकी है जिस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस एमपीवी की बुकिंग के लिए ग्राहक को 50 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा।

एक्सटीरियर में क्या हैं बदलाव

टोयोटा ने इनोवा के पारंपरिक एमपीवी लुक को ज्यादा बोल्ड लुक के साथ पेश करने का प्रयास किया है। यह Toyota की पुरानी Innova जैसी नहीं है। कार को नए डीआरएल हेड लैंप और फ्रंट ग्रिल के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कार में 18 इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च की मदद से हाइलाइट किया गया है।

Toyota Innova Hycross: पेश हो गई नई इनोवा! इंटीरियर से लेकर एक्स्टीरियर तक,  हर एंगल से बदल गई कार - News AajTak

आधुनिक इंटीरियर डिजाइन
हाईक्रॉस के इंटीरियर में पूर्ण बदलाव के साथ, यह एक आधुनिक और अधिक प्रीमियम पेशकश की तरह दिखती है। इसमें सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ डबल टोन ब्लैक और ब्राउन कलर की थीम है। गियर लीवर को एसी वेंट्स के ठीक नीचे अपराइट सेंटर कंसोल पर लगाया गया है। केबिन के चारों ओर विभिन्न स्टोरेज क्षेत्रों के साथ हाइक्रॉस की व्यावहारिकता को बरकरार रखा गया लगता है।

Toyota की नई Innova में होगा ये खास फीचर, डिजाइन भी होगा नया, अभी देखें  कंपनी ने बताया इस दिन होगी लॉन्च - The Vocal News Hindi

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी ने 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जिसके साथ 5th जनरेशन फुल हाइब्रिड सिस्टम को लगाया गया है। यह इंजन 186 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके नॉन हाइब्रिड वेरिएंट का इंजन 174 पीएस की पावर और 197 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्स को दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट