Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शनिवार को ताजमहल का दीदार कर सकेंगे सैलानी

प्रदेश सरकार ने शनिवार रविवार की बंदी को घटाकर केवल रविवार तक सीमित रखा है। शनिवार की बंदी खत्म करने से देश विदेश के सैलानी न केवल ताज देख पाएंगे, बल्कि शॉपिंग भी कर पाएंगे।

शहर के व्यापारिक संगठनों ने प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ढील का स्वागत किया। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में ताजमहल 188 दिन बंद रहा था और दूसरी लहर में ताजमहल 61 दिन बंद रहा। विगत 16 जून को ताजमहल पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया था। ताजमहल अभी सुबह के समय छह बजे खुलता है और सूर्यास्त के समय छह बजकर 15 मिनट पर बंद हो रहा है। ताजमहल में एक बार में 650 लोगों को जाने की इजाजत है। ताजमहल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट की दी जा रही है। कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। पर्यटकों को मास्क पहनकर जाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।ताजमहल में प्रवेश के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये और विदेशियों के लिए 1100 रुपये का प्रवेश टिकट है लेकिन मुख्य गुंबद पर प्रवेश के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना होता है। ताजमहल की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए यह दोनों ही विकल्प मौजूद हैं।  
 
केवल डिजिटल भुगतान होगा

Taj Mahal in morning light. Located in Agra, India.

ताजमहल समेत सभी स्मारकों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट लेने की सुविधा प्रदान की है तो वहीं वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा सकेगी। ताजमहल के फोटोग्राफरों और गाइडों के साथ टैक्सी और कार में नकदी के लेनदेन नहीं होंगे। केवल डिजिटल भुगतान होगा, इसलिए फोन पे, पेटीएम, गूगल पे समेत नेट बैंकिंग के विकल्पों को अपनाया गया है।आगरा व्यापार मंडल ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष टीएन अग्रवाल,  रमन लाल गोयल, जय प्रकाश अग्रवाल, जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौर, अशोक मंगवानी ने आभार जताया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट