Mradhubhashi
Search
Close this search box.

माता-पिता का सर से उठा साया, मदद के लिए शासन आया आगे

देपालपुर। कोरोना महामारी में कई बच्चों के ऊपर से माता पिता का साया उठ गया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना से ऐसे बच्चों की सहायता हो रही जिन बच्चों ने अपने माँ बाप का खो दिया है। उन्हें अब सरकार द्वारा मदद की जा रही है।

दरअसल शासन और प्रशासन अब उन बच्चों तक मदद के हाथ बढ़ा रहा है। जिन बच्चों ने कोरोना जैसी महामारी में अपने माता पिता को खो दिया था। देपालपुर के खजराया गांव में मासूम शिवानी ,चेतना और कुसुम पाण्डे तीनों मासूमों ने कोविड में अपने पिता सुनील पांडे को खो दिया था। जिसके बाद अब शासन प्रशासन उनका पालक बनकर सामने नजर आया है।

एसडीएम रवि कुमार सिंह, तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी खजराया गांव में पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। वही जब प्रशासन की टीम बच्चियों शिवानी ,चेतना,ओर कुसुम से मिलने पहुंचे तो बच्चियों और उनके दादा-दादी के चेहरे पर एक आशा की उम्मीद देखने को मिली। इसी के साथ अधिकारियों ने बच्चियों से मिलकर उन्हें चॉकलेट भी दी, साथ ही बच्चियों की समस्त देखरेख की जिम्मेदारी प्रशासन ने लेते हुए बच्चियों के दादा से वादा किया कि वह शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व सभी सुविधा व देखरेख में हमेशा परिवार के साथ रहेंगे।

देपालपुर से मृदुभाषी के लिए उदय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट