Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics: मैरी कॉम का टूटा सपना, कोलंबिया बॉक्सर से हारकर ओलंपिक से हुई बाहर

Tokyo Olympics: भारत के लिए गुरुवार के दिन की शुरूआत काफी अच्छी रही। बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में भारत ने जीत दर्ज की और पदक की उम्मीदों को बनाए रखा, लेकिन बॉक्सर मैरी कॉम प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।

हॉकी में अर्जेंटीना को हराया

भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया। रियो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को हराने के बाद पूल ए में भारत के 9 अंक हो गए हैं। भारत का पूल में आखिरी मुकाबला शुक्रवार को जापान से होगा। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार और विवेक सागर प्रसाद ने गोल किए। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 12 डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराया। उन्होंने ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

तीरंदाजी में अतनु दास का कमाल

तीरंदाजी में भारत के अतनु दास का तीर निशाने पर लगा और उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ कोरिया के झिनयेक ओह को शूट आउट में मात दे दी। झिनयेक दो ओलिंपिक गोल्ड जीत चुके हैं। अतनु दास और झिनयेक दोनों पांच सेट के बाद 5-5 की बराबरी पर थे।। शूट आउट में कोरियाई तीरंदाज ने जहां 9 का स्कोर बनाया, वहीं अतनु दास ने 10 का स्कोर बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अतनु दास प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अतनु से पहले उनकी पत्नी दीपिका कुमारी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

बॉक्सिंग रिंग में दिखा भारत का दमखम

बॉक्सिंग रिंग से भी भारत के लिए खुशखबरी आई है। भारत के सतीश कुमार पुरुषों की 91+ किलोग्राम वेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से शिकस्त दी। सतीश अब मेडल से एक कदम की दूरी पर है। शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की राही सरनोबत और मनु भाकर अपना दमखम दिखा रही है। वहीं भारत की ओर से पदक की दावेदार एमसी मेरीकॉम प्री क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए उतरेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट