Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बादलों से बरसी आफत, धरती पर पसरा तबाही का मंजर

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से बुधवार को बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। देशभर में भारी बारिश से होने वाली तबाही सामने आ रही है।

अमरनाथ गुफा के पास फटे बादल

अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फटने से बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु गुफा के अंदर मौजूद नहीं था। एक अधिकारी ने बताया कि पहले से ही गुफा के पास एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं और एक अतिरिक्त टीम को गांदरबल से रवाना कर दिया गया। बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा पर कोई यात्री मौजूद नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 40 लोग लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार सुबह 4.30 बजे बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई। जिसमें हुंजर गांव के छह घर और एक राशन स्टोर बह गए। इसमें करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सात लोगों के शव निकाल लिए गए हैं और 17 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।

करगिल में दो घटनाएं

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में करगिल के अलग-अलग इलाकों में बादल फटने की दो घटनाएं हुई हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दो बादल फटने से एक लघु पनबिजली परियोजना, लगभग एक दर्जन मकान और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

हिमाचल में नौ की मौत

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू में बादल फटने से नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बादल फटने की घटना लाहौल स्पिति के उदयपुर में मंगलवार शाम को हुई। घटना के बाद से वहां पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट